प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ठेकेदार द्वारा की जा रही है अनियमितता : शिवसेना
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्राम बाबा मोहतरा से ग्राम ढारा पै. क्र. C.g20-M22 कुल लंबाई 4.41 किलोमीटर लागत 207. 48 लाख की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ठेकेदार द्वारा अनियमितता की जा रही है। पुरानी सड़क को लगभग 4 से 6 इंच गहरा खोदकर उस मैटेरियल को सड़क का साइड सोल्डर में उपयोग में लिया जा रहा है। जबकि पुरानी सड़क कि डामर को छीलकर गिट्टी एवं डामर से रोड बनाना था एवं रोड का साइड सोल्डर में मुरुम डालकर रोड बनाना था लेकिन ठेकेदार गायत्री वेंचर्स दुर्ग के द्वारा रोड टेंडर लेकर पुरानी सड़क को लगभग 4 से 6 इंच गहरा कर गिट्टी मटेरियल डालकर रोड बनाया जा रहा है।
उक्त रोड की गिट्टी मोरम को साइड सोल्डर उपयोग में लिया जा रहा है इस प्रकार ठेकेदार के द्वारा उक्त रोड में अनियमितता की जा रही है, वही पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी निष्क्रियता से बैठे हुए हैं जो जांच का विषय है।