फ़िल्मी सीन की तरह राजधानी में देर रात कारोबारी का हुआ अपहरण, फिर कुछ घंटों बाद
रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार की देर रात एक कारोबारी का अपहरण हो गया था। सड़कें चल रही थी, लोग गाड़ियों से आना-जाना कर रहे थे, दुकानें खुली थी, चहल पहल थी, तभी अचानक बदमाशों का एक गैंग आया और कारोबारी को घेरकर गाड़ी में साथ बैठाकर ले गया। सभी कुछ सोच पाते तब तक अपहरणकर्ता वहाँ से रफू चक्कर हो गए। वारदात डंगनिया मोड़ सुंदर नगर इलाके में कल हुई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी, और बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन शुरु की और रात करीब 1 बजे के आस-पास कारोबारी युवक कवर्धा में मिला। हालांकि आरोपी अब भी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया, शनिवार को इस केस की जानकारी जारी की जाएगी। फिलहाल पूछताछ का जा रही है।
क्राइम यूनिट की टीम को भी काम पर लगाया गया। रायपुर, लाखेनगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा जैसे इलाको में आधी रात नाकेबंदी कर पुलिस आने-जाने वाली गाड़ियों की तलाश करने लगी। दुकान के आस-पास कुछ CCTV फुटेज घंटों तक चेक करने के बाद पुलिस को कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली है। कारोबारी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक की जांच में रुपए के लेन-देन में गड़बड़ी की बातें भी सामने आई है।