नेशनल/इंटरनेशनल
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के कारण कैंसल हुई 90 ट्रेनें, 49 का रास्ता बदला
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के कारण रेल ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब तक 90 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है जबकि 49 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है। इसी तरह 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इनमें दिल्ली से ओडिशा जाने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं
उत्तर रेलवे के मुताबिक 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 03.06.2023 और 12876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 04.06.2023 को कैंसल रहेगी। हादसे वाली जगह ट्रैफिक की बहाली का काम तेजी से चल रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को ट्रैक से हटाया जा रहा है। इस हादसे में अब तक 288 यात्रियों की जान जा चुकी है जबकि 747 यात्री घायल हुई हैं। घायलों में 56 की हालत नाजुक बताई जा रही है।