प्रदेश के पीएससी में निकली 458 पदों पर भर्ती , जानिए क्या है आवेदन प्रक्रिया और कितनी मिलेगी सैलरी
रायपुर। छत्तसीगढ़ लोक सेवा आयोग(CGPSC) द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ के लिए भर्ती संबंधित विज्ञापन जारी किया गया है. CGPSC इसके लिए कुल 458 पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.
(CGPSC) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर पास होना चाहिए. साथ ही डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या किसी राज्य के मेडिकल काउंसिल में पंजीयन रहना चाहिए.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 25 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष है. जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को उम्र में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग को सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण के हिसाब से उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र की तिथि का निर्धारण एक जनवरी 2022 के आधार पर किया जाएगा.
GPSC में चिकित्सा विशेषज्ञ की निकाली गई भर्ती की ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च 2022 से शुरू होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2022 है. उम्मीदवार 27 अप्रैल 2022 से 1 मई 2022 तक आवेदन में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं.