छत्तीसगढ़रायपुर

इंटीरियर डिजाइनर की किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा, किराएदार निकला मास्टरमाइंड

रायपुर। राजधानी रायपुर में इंटीरियर डिजाइनर सिद्धार्थ आशटकर के अपहरण के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में इंटीरियर डिजाइनर के पूर्व किराएदार गिरफ्तार आरोपी अंकित मिश्रा और उसके साथी राज तोमर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ग्वालियर के रहने वाले हैं। वर्तमान में अमित अमलेश्वर थाना दुर्गा नगर अमलेश्वर में रहता था वहीं राज तोमर कमल विहार थाना टिकरापारा में निवास कर रहा था।

इटीरियर डिजाइनर के कर्मचारी उमेश साव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था। मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की पतासाजी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम ने रायपुर जिले के कई स्थानों में नाकेबंदी पाईंट लगाया था।

पूछताछ के दौरान प्रार्थी से आरोपियों के हुलिये व उनके द्वारा उपयोग किए गए चारपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान पुलिस की कड़ी नाकेबंदी व अपहृत की लगातार पतासाजी को देखते हुए आरोपी अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा जिले के दशरंगपुर में छोड़कर फरार हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button