
सरगुजा। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित होलीक्रॉस हॉस्पिटल में एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि होलीक्रास हॉस्पिटल में एक मरीज को पिछले दिनों गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों की जांच में मालूम चला कि मरीज का दोनों किडनी खराब हो गया है। मरीज की परेशानी लगातार बढ़ रही थी। आज अचानक से मरीज ने हॉस्पिटल के शौचालय के समीप लोहे की ग्रिल में बेड के चादर का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।