रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एमसीएक्स कारोबारी मन्नू नत्थानी को पुलिस हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा से जुड़े व्यापार में लिप्त होनें की आशंका को लेकर मन्नू नत्थानी को उनके निवास अशोका रतन से गिरफ्तार किया है। फिलहाल साइबर सेल व पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है
बताया जा रहा है कि मन्नू पर अपहरण, जान से मारने की धमकी और 70 लाख की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षकर करवाने के आरोप हैं। इन मामलों में पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है।
बता दें कि किडनैपिंग और अवैध वसूली में फंसे एमसीएक्स कारोबारी मन्नू नत्थानी के अशोका रतन घर पर पुलिस ने पहले भी दबिश दी थी। बताया जा रहा है कि उस समय एमसीएक्स कारोबार से जुड़े रजिस्टर और दस्तावेज जब्त किए थे। रजिस्टर में एमसीएक्स के लेन-देन का रिकार्ड भी बरामद किय गया था।