रायपुर । व्यापम की परीक्षा में अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति ने बड़े सवाल खड़े किये हैं। ITI के ट्रेनिंग अफसरों की भर्ती परीक्षा में 60 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति क्यों हुई, इसने गंभीर सवाल खड़े किये हैं। दरअसल व्यापम की तरफ से अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग दिन परीक्षा का शेड्यूल जारी किया किया गया है। आज परीक्षा के पहले दिन इनफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटनेंस और कंप्युटर आपरेश एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की परीक्षा हुई।
पहली पाली में इनफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटनेंस की परीक्षा में 34.20 फीसदी ही परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कप्युटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टिेंट की परीक्षा में 56.17 फीसदी ही छात्रों ने परीक्षा दी। पहली पाली में कुल 6141 परीक्षार्थियों को 18 सेंटर पर परीक्षा देना था, लेकिन सिर्फ 2100 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे, वहीं 4041 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।