
रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जहां उरला इलाके में तालाब में 2 बच्चो की लाश मिली है. जिससे इलाके सनसनी फ़ैल गई है. बताया जा रहा है कि, सुबह 7:30 से 8 बजे की घटना है. आपको बता दे कि, मृत दोनो बच्चे आपस मे सगे भाई है. मृत बच्चो में आयुष यादव उम्र 6 वर्ष और आदर्श यादव उम्र 4 वर्ष है. फिर हाल मामले की पुलिस जांच में जुट गई है.