रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 की तैयारियों को चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को कलेक्टर-एसपी के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की बारीक समीक्षा की। कुछ जिलों में अपेक्षाकृत बेहतर तैयारी न होने पर नाखुशी भी जताई।
केन्द्रीय चुनाव उपायुक्त धर्मेन्द्र शर्मा की अगुवाई में आयोग की टीम कलेक्टर-एसपी के साथ बैठक में रायपुर जिले की समीक्षा सबसे पहले की गई, और महासमुंद की आखिरी में समीक्षा की गई।
बिलाईगढ़-सारंगढ़, रायगढ़, सहित कुछ जिलों में तैयारियां बेहतर आंकी गई। जबकि रायपुर, और बेमेतरा, कोरबा सहित एक-दो जिलों में चुनाव तैयारियों को तेज गति से करने पर जोर दिया गया।
कल से ईवीएम की क्लिनिंग का काम शुरू
शनिवार से ईवीएम की क्लिनिंग का काम शुरू होगा। इसको लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि जिलेवार एसपी से बलों की स्थिति और चुनाव के दौरान मांग पर चर्चा की गई।
इसके अलावा पुराने प्रकरणों पर कार्रवाई की बारीक समीक्षा की गई। बैठक में सभी 33 जिलों के कलेक्टर-एसपी मौजूद थे।