ईंट भट्टे की जांच करने पहुंची अधिकारी ने विडियो बना रहे भट्टे की मालिक का मोबाइल तोड़ा,, कर रही थी रिश्वत का डिमांड
ईंट भट्टे की जांच करने पहुंची एक अधिकारी ने भट्टे की मालिक का मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला सहायक अधिकारी ने रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरु कर दिया। इससे नाराज होकर महिला अधिकारी ने उसका ,मोबाइल छीन लिया और इसके बाद उसे जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।
पूरा मामला बागपत का है जहां सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह एक ईंट-भट्ठे की जांच करने पहुंची थीं। इस दौरान लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर सहायक श्रम आयुक्त नाराज हो गईं। उन्होंने रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति से फोन छीन लिया। इसके बाद उसे पटक कर जमीन पर तोड़ दिया। इस दौरान ईंट-भट्ठा संचालक और अधिकारी के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।
व्यक्ति ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए न्याय की गुहार लगायी है। रमाला का एक व्यक्ति जिसका नाम बिटटू उर्फ उपेन्द्र है उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। वायरल वीडियो में बागपत की सहायक श्रम अधिकारी विनीता सिंह हैं, काफी गुस्से में दिखाई पड़ रही हैं और विडियो बनाने वाला व्यक्ति उन पर मोबाईल छीनने और लेबर शिकायत की आड़ में प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है। साथ ही कोर्ट में जाने की धमकी दे रहा है। वहीं महिला अधिकारी वीडियो में गाली देते हुए मोबाईल तोड़ते हुए नजर आ रही हैं।