आरंगछत्तीसगढ़

एथेनाल प्लांट का संडी के ग्रामीणों किया विरोध, आम सभा में प्रस्ताव हुआ खारिज 

आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अन्तर्गत ग्राम संडी के जमीन पर एथेनाल प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिनकी पर्यावरण जन सुनवाई कल गुरुवार को आयोजन किया गया था, जिसमें सरकार,सोसल फ्यूल मिनरल प्राइवेट लिमिटेड एथेनाल कंपनी के प्रतिनिधि सीधे ग्रामीणों से संवाद किया।

जिसमें भारी विरोध देखने को मिला, ग्राम संडी के किसानों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस जमीन पर प्लांट लगाए जा रहे हैं उस जमीन पर दो फसल खेती किसान करते हैं।

जबकि एथेनाल प्लांट बंजर भूमि पर लगाया जाता है। लेकिन हमारे इलाके की जमीन पर महानदी नहर सिंचाई सुविधा है और किसान धान, उन्हारी फसल लगाते हैं। प्लांट लगाए जाने से पर्यावरण प्रदूषण, खेती जमीन बंजर हो सकती हैं। जिसके चलते ग्राम संडी के किसानो ने खुलकर विरोध किया। कई किसानो से बात करने पर पता चला कि कम्पनी लगने की जानकारी नहीं है। वही जो कम्पनी प्लांट लगा रहे हैं उन्होंने गांव की 80 एकड़ जमीन ले चुकी है।

वहीं फर्जी ग्राम सभा कर एन ओ सी देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्राम सभा संडी के अध्यक्ष रामलाल साहू ने अधिकारियों को मौखिक रूप से जानकारी दी की ग्राम सभा और पंचायत में बिना आम सभा किए बिना कार्य किया जा रहा है।

 

उक्त प्लांट का तिलक देवांगन, थानसिंग साहू, डुमेंद्र साहू, ललित साहू, रामकुमार शर्मा, रामानद साहू, जितेश साहू, हेमत सारंग, भूपेंद्र डंडे, गौतम कुर्रे, कुलेश्वर राव, नरेश बंजारे, रामलाल साहू, अशोक चेलक, हरि, तोरण धीवर, मोहन धीवर, संतोष निर्मलाकर, परमिला राव, बैशाखीन, गैंदी धीवर, सुरेंद्र धीवर, थानू, सुधीर जांगड़े, सुरेश जांगड़े, मुन्नू शर्मा, कली बाजरे, ईश्वरी जांगड़े, प्यारेलाल देवांगन, मुकुंद साहू, सुरेंद सारंग, सुरेश जगड़े, भागी साहू, उत्तम साहू,सरसती बाजरे, डेविड कुर्रे, राजेंद्र चेलक, गोविंदा चेलक, बोधन लाल, ईश्वरी, देरहा जांगड़े, निमेशवर साहू, इतवारी चेलक, देवनाथ साहू, जीवन डहरिया, तुलाराम चेलक, लोकनाथ बंजारे, गोपी, व्यश्नरायण, विक्की साहू, दशरथ साहू, अनिता साहू, जितेंद्र गवाशकर, नरेंद्र, पारस,संतोष, विनोद, भूपेंद्र, रवि डहरिया, जनक राम, लक्धिचंद,समेत सैकड़ों की संखया में ग्रामीण महिलाएं पुरुष प्लांट का विरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button