रायपुर – अपना आसरा जनकल्याण समिति की अध्यक्ष एवम अल्वा फाउंडेशन नई दिल्ली के छतीसगढ़ महिला संघठन अध्यक्ष शिप्रा अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री मान. प्रेम साय सिंह टेकाम से मिलकर मिलेट्स व्यंजन भेंट कर शास्कीय छात्रावासों एवं मध्याह्न् भोजन में मिलेट्स व्यंजन को शामिल करने की माँग की l
मान.मंत्री जी ने मिलेट्स व्यंजन में रुचि दिखाते हुए उनकी माँग पर गम्भीरतापूर्वक विचार करने का आश्वाशन दिया है l
शिप्रा अग्रवाल ने बताया की वर्तमान में उनकी संस्था के द्वारा रागी से बने उत्पाद जैसे कुकीज़,बिस्किट,ब्राउनी,कप केक,केक आदि का उत्पादन प्रारंभ किया गया है भविष्य में रागी के अलावा ज्वार, बाजरा,कोदो , कुटकी आदि से बने उत्पादों का निर्माण भी प्रारंभ किया जाएगा।