आरंग। प्रार्थी घनश्याम गायकवाड़ 23 मई 2023 को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्वयं का किराना दुकान घर से लगा हुआ है। 20 मई 2023 को दोपहर करीब 2 बजे दुकान को बंद कर घर के चैनल गेट,दुकान के शटर वह पीछे तरफ ताला लगाकर अपने परिवार के साथ ससुर को देखने के लिए ग्राम दादर जिला दुर्ग गए थे, 2 दिन तक ग्राम दादर में ही रुके थे। 21 मई 2023 के रात्रि करीब 7:30 बजे सहपरिवार वापस घर आए तो देखें की घर के चैनल गेट में लगे ताला टूटा हुआ , अंदर जाकर देखे तो कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था, उसमें रखे सोने चांदी के जेवर कुल 1,90,400 रूपये तथा नकदी रकम ₹70000 ला ₹260400 को कोई अज्ञात चोर चैनल गेट के ताला को तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना आरंग के अपराध क्रमांक 340/2023 धारा 457,380 भादवी पंजीबद्ध कर चोरी गई मशरुका व अज्ञात आरोपी का पतासाजी में लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय माना रायपुर के दिशा निर्देश के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पूसाम ठाकुर के हमराह में सउनी अश्विनी चंद्रवंशी, अरुण भोई, प्रआर लालजी वर्मा, ऋषि पटेल, आरक्षक लक्ष्मीलाल सिन्हा, ब्यासनारायण घृतलहरे, महिला आरक्षक इलायची साहू के द्वारा लगातार मुखबिर से सुचना संकलन किया जा रहा था कि मुखबिर के सुचना पर संदेही आरोपी गौरव ऊर्फ विक्की एवं 02 नाबालिक कों हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर सभी एक राय होकर चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी गौरव ऊर्फ विक्की बघेल से चोरी कि गई 04 नग चांदी का पायल,02 नग चांदी का लच्छा,02 नग ऐठी,01 नग चांदी का माला,02 नग चांदी का सिक्का,04 नग बिछिया,02 नग सोने का टॉप्स,02 नग चांदी का चाबी गुच्छा बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी संघर्षरत 02 बालक के कब्जे से 15000 रूपये बरामद कर जप्त किया गया है।
जिन्हे 12 जून 2023 कों विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर आज 13 जून 2023 कों माननीय न्यायलय रायपुर में पेश किया गया है।