छत्तीसगढ़

नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाने विकासखंड स्तरीय एसएमसी प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

आरंग। आज बुधवार को बीआरसीसी प्रशिक्षण हॉल में विकासखंड स्तरीय शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सचिव संस्था प्रमुखों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई, विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, तत्पश्चात मास्टर ट्रेनरों ने विद्यालय नेतृत्व की अवधारणा, विद्यालय प्रमुख दक्षता विकास, नेतृत्व की आवश्यकता, नेतृत्व के स्तर रणनीतिक, अकादमिक शैक्षिक प्रबंधन नेतृत्व की विस्तृत व्याख्या करते हुए उभरता हुआ नेतृत्व, कार्यरत नेतृत्व, प्रवीण नेतृत्व एवं पारंगत नेतृत्व को उदाहरण सहित समझाइए शिक्षा अधिकारी एम एम वर्मा ने कहां की जितने भी संस्था प्रमुख हैं सभी वास्तव में लीडर हैं, और इस प्रशिक्षण के माध्यम से वह नेतृत्व क्षमता के कई गुर सीख पाएंगे जिससे विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा ।

मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार चंद्राकर पूर्व माध्यमिक बैहर, नारायण प्रसाद साहू पूर्व माध्यमिक पारागांव, शैलेंद्र शुक्ला पूर्व माध्यमिक रीवा, कामता प्रसाद साहू पूर्व माध्यमिक चंद खुरी, भारत भूषण वर्मा पूर्व माध्यमिक लोधीपारा आरंग, नंदकिशोर गिलहरे पूर्वमाध्यमिक नवागांव ने बारी बारी से प्रशिक्षण के क्रम को जारी रखते हुए लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता, लक्ष्य के प्रकार, दीर्घकालीन लक्ष्य, मध्यावधि लक्ष्य एवं लघु कालीन लक्ष्य,शिक्षक विकास, फीड बेक आदि पर विवेचना करते हुए संस्था प्रमुखों से उनके अनुभव एवं मार्ग में आने वाली समस्याओं को भी जानने की कोशिश की तथा स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यालय की उन्नति मैं प्रधान पाठकों की महत्वपूर्ण भूमिका है ,उन्होंने संदर्शिका के माध्यम से बताया कि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर लक्ष्य का निर्धारण करें एवं सहयोगी तथा सामंजस्य की भावना से इसे पूर्ण करने की दिशा में आगे बढ़े तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति को साथ में लेते हुए जन सहयोग की भूमिका पर भी टिप्स दिए गए ,ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण में अमेठी, अमसेना, अरुंधती आरंग, बड़गांव, बकतरा,बनरसी, भंडारपुरी, भानसोज, भिलाई, चंदखुरी, चपरीद, चटोद, छटेरा, चिखली, देवर तिल्दा, फारफाउड आदि संकुल ने भाग लिया,प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया ।

प्रशिक्षण में राधेश्याम यादव , मनमोहन कोसले, कल्पना सिंह ठाकुर दीपक कुमार दुबे अरविंद कुमार वैष्णव , विद्या चंद्राकर , अनुसुइया साहू ,ओंकार प्रसाद वर्मा , आरती चौबे, धरमदास पाटिल, राजेश बंजारे, तृप्ति शर्मा, सत्यभामा ध्रुव,नीलकंठ वर्मा, रेखा राम ध्रुव, सहदेव कुमार वर्मा, रामजी ध्रुव, दिनेश्वरी वर्मा, घनश्याम प्रसाद साहू, कुंभज सोनवानी, दीनबंधु पटेल,गणेश राम बंजारे,संतोष आडिल,जीवन साहू, संध्या पिल्लई सहित 84 संस्था प्रमुख एवम सी ए सी सुरेंद्र चंद्रसेन,अमित अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button