कोरबा। जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम आमाडांड में हुए अंधेकत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी। बता दें कि 13 जून को मृतक बसंत कुमार कोसले बच्चों के लिए चिकन चिल्ली लेने के लिए रजगामार ओमपुर की ओर जा रहा हूं कह कर घर से अपनी मोटरसाइकिल से निकला था।
जिसकी लाश 14 जून को ओमपुर क्वार्टर स्कूल के सामने जंगल में संदिग्ध हालत में मिली थीं मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान मृतक बसंत कुमार कोसले की पत्नि सनिता कोसले से पूछताछ पर वह बार बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी। जिसे पुलिस की टीम ने कड़ाई से पूछताछ पर सनिता कोसले टूट गई और बताई कि वह अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति बसंत कुमार कोसले की षडयंत्र पूर्वक हत्या की साजिश रचने की बात कही। सनिता कोसले ने बताया कि मृतक एनटीपीसी सीपत में काम के लिए गया था, वहां पर एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था।
वहां पर दिनेश सोनवानी निवासी दर्राभाटा से जान पहचान एवं मित्रता होने पर दोनों के घर में आना-जाना लगा रहता था। पहचान होने के कारण वह मृतक के निवास स्थान ओमपुर अमाडांड़ मंे भी आना-जाना था। इसी बीच मृतक के पत्नी सनिता कोसले से उसका प्रेम संबंध हो गया। इस वजह से दोनों प्रेमी एक साथ रहने के लिए सनिता कोसले ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का प्लानिंग किया। सनिता कोसले ने अपने प्रेमी दिनेश सोनवानी को फोन से संपर्क कर के अमाडांड़ रजगामार बुलाया और अपने पति की हत्या की कहानी रची। उसके बाद पुलिस टीम ने दिनेश सोनवानी को पकड़ने के बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी दिनेश सोनवानी अपने साथी सिकंदर शाह के साथ दर्राभाटा सीपत से अपने दोस्त का मोटरसाइकिल लेकर रजगामार आकर मृतक की पत्नी सनिता कोसले को फोन कर बसंत कोसले को शराब दुकान रजगामार ओमपुर के पास भेजने को कहा।
मृतक की पत्नी ने मृतक बसंत कुमार कोसले को बच्चों के लिए चिकन चिल्ली लेने के लिए भेजा वहां पर आरोपी दिनेश सोनवानी से उसका मुलाकात हुआ रजगामार शराब दुकान से उन लोगों ने शराब खरीद कर ओमपुर जंगल मे जाकर शराब पिए और उस जगह पर आरोपी दिनेश सोनवानी ने अपने साथी सिकंदर शाह के साथ मिलकर मृतक बसंत कुमार कोसले के गले में गमछा से उसका गला घोट कर मार दिया। पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार कर गमछा और मोटरसाइकिल को जब्त किया है।