Uncategorizedछत्तीसगढ़बालोद

शराब तस्कर पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,,

बालोद। पुलिस ने शराब तस्कर पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है. दरअसल पुलिस अधीक्षकडॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन पर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में जिले में फैल रहे अवैध जुआ ,सटटा ,शराब पर त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष टीम तैयार किया गया।

जिस पर साइबर सेल बालोद एवं बालोद की टीम द्वारा थाना बालोद क्षेत्र में एंबुस लगाकर संसूचना के माध्यम से थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम औरा भाठा नहर नाली पार के पास आरोपी दिपक कुमार जीवन लाल साहू उम्र 32 वर्ष पता -हिरापुर बालोद को अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन पौव्वा 134 नग, नीले कलर का राजश्री बैग में ले जा रहा था जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बालोद में अपराध क्र -272 /2023 धारा -34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

आरोपी के कब्जे से 134 नग देषी प्लेन मदिरा पौव्वा किमती 10720 रूपये 01 नग मोटर सायकल कुल जुमला किमती 25720 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी दीपक कुमार साहू को पूर्व में भी थाना राजहरा क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा देषी शराब दुकान के पास दोपहिया वाहन में कुल 250 नग पौव्वा देषी प्लेन परिवहन कर ले जा रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जप्त कर थाना राजहरा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 63/2023 धारा-34(2) के तहत कार्यवाही किया गया था।

उक्त प्रकरण थाना बालोद उनि खगेन्द्र पठारे, सायबर सेल से सउनि धरम भूआर्य ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र , आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक योगेश गेडाम की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button