हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चुकतीपानी द्वारा चलाया जा रहा है विभिन्न अभियान

श्रीराम चौहान
गौरेला पेंड्रा मरवाही
आज गौरेला ब्लाक के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चुकतीपानी में ग्राम पंचायत के सरपंच मानकुंवर सचेंद्र करसाल के सहयोग से मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, सह सघन कुष्ठ खोज अभियान एवं राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान 15 जून से 10 जुलाई 2023 तक चलाया जायेगा ।
वहीं समस्त मितानिनों, मितानिन प्रेरको के अभूतपूर्व सहयोग एवं तराईगांव पर्यवेक्षक टि.आर रावर्षी के कुशल नेतृत्व में ग्राम पंचायत क्षेत्र भोक्सीटोला से अभियान का शंखनाद कर शुभारंभ किया गया।
जिसमे प्रमुख रुप से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश कुमार राठौर, ग्रामिण स्वास्थ्य संयोजिक कु. शशि कला वर्मा, मितानिन प्रेरक राम कुमार सोनवानी, मितानिन मीरा परस्ते, श्याम बाई, बबिता बैगा, रतनी बाई, मानकुंवर, जमनी बाई सहित
इस अभियान में ग्राम पंचायत के प्रत्येक जनप्रतिनिधि एवं ग्राम हितग्राहियों की शत् प्रतिशत उपस्थिति संग सभी ने हर्ष व्यक्त किया।