निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक: छत्तीसगढ़ में खाद-बीज, ट्रांसफर बैन, दिवंगत पायलट की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति जैसे कई मुद्दों पर लिए जा सकते फैसले
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर सरकार निर्णय ले सकती है। प्रदेश में अल्प बारिश को लेकर राज्य सरकार कुछ निर्णय ले सकती है, वहीं किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, दिवंगत पायलट की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति जैसे कई प्रस्तावों पर आज की बैठक में चर्चा होगी।
कैबिनेट बैठक में प्रदेश भर के कर्मचारियों की नजर ट्रांसफर पर लगे बैन पर टिकी है। प्रदेश भर के कर्मचारी लगातार इस मांग को उठा रहे हैं कि तीन साल से कर्मचारियों का तबादला नहीं हुआ है, ऐसे में कर्मचारियों के तबादले पर लगे बैन को हटना चाहिये। हालांकि इसे लेकर प्रस्ताव भी विभाग की तरफ से गया है, लेकिन आज की बैठक में उस प्रस्ताव पर क्या चर्चा होती है, इस पर हर किसी की नजर होगी।