रायपुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है। राज्य में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे लगातार चल रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक जुलाई को कांकेर आएंगे जहां वे आमसभा को संबोधित करेंगे। कांकेर में होने वाली आमसभा के लिए बीजेपी नेताओं ने शहर के नरहरदेव मैदान, मिनी स्टेडियम और मेलाभाठा स्थल का जायजा लिया।
राजनाथ सिंह की आमसभा से पहले शनिवार को भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में हुई कोर कमेटी की बैठक में जिले में चल रहे पार्टी के कामकाज की समीक्षा की साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में से सम्पन्न हो चुके कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में कोर कमेटी के सदस्य विक्रम उसेण्डी, लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले, भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर सिंह राठौर, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत, भाजपा जिला सह संगठन प्रभारी दीपक साहू, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू, जिला महामंत्री बृजेश चौहान और दिलीप जायसवाल उपस्थित थे।