जानलेवा हुआ लू, भीषण गर्मी से 3 दिनों में 98 लोगों की मौत
नई दिल्ली/रायपुर। उत्तर भारत में इन दिनों भीषण लू की स्थिति है। बीते तीन दिनों में इसके कारण बिहार और उत्तर प्रदेश में कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के बलिया के एक जिला अस्पताल में भर्ती कम से कम 54 लोगों की मौत 15, 16 और 17 जून के बीच हुई है। एक अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कम से कम 400 लोगों को बुखार और सांस फूलने की समस्या होने पर भर्ती कराया गया है।
एक अधिकारी ने कहा कि अधिकांश मरीज 60 वर्ष से अधिक आयु के थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जयंत कुमार ने कहा कि जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मौतें हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और डायरिया से हुई हैं। अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों के आने से स्ट्रेचर की कमी का सामना करना पड़ रहा है।