हाथों से ही उखड़ने लगी करोड़ों रुपए की सड़क, वीडियो देख आप भी चौंक जाएंगे …
इन दिनों देश भर में तेजी से सड़कों का विस्तार हो रहा है। जनता की सुविधा के लिए सरकार फोर लेन और सिक्स लेन सड़कें बना रही हैं। लेकिन ऐसी सड़कों में इस कदर भ्रष्टाचार देखने को मिल रही है कि जो सड़कें सैकड़ों गाड़ियों के चलने से भी नहीं टूटनी चाहिए वो सिर्फ हाथों से ही उखड़ने लगी। इस भ्रष्टाचारी सड़क का हाल इस कदर है कि कुछ ग्रामीण इसे हाथ से ही उखाड़ने लगे।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के निघासन का है जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई सड़क में भ्र्ष्टाचार का बड़ा खेल सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह 10 किलोमीटर की सड़क 7 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनी है। इसके बाद कुछ ग्रामीण वहां पहुंचकर जा सड़कों का हाल देखा तो वे हैरान रह गए।
ग्राम सड़क को हाथ से ही उखाड़ने लग गए और इसका वीडियो बनाने लगे वहीँ उन्होंने पीएम ग्रामीण सड़क योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जहां इस तरह से सड़क उखड़ रही है। इसके पहले महाराष्ट्र में भी ऐसा कुछ देखा गया था। महाराष्ट्र के जालना जिले में ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क का बुरा हाल देखने को मिला था जो किसी चादर की तरह हाथ में आ गई। अब इन मामलों में किस तरह की कार्रवाई होती है यह तो देखने वाली बात होगी।