
आरंग। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अमसेना प.क्र. 662 के अंतर्गत RIDF योजना के तहत 200मि. टन खाद गोदाम सह कार्यालय भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अथिति डा. शिवकुमार डहरिया नगरी प्रशासन एवम श्रम मंत्री छ. ग., अध्यक्षता मोहन लाल साहु अध्यक्ष प्रथा. कृषि साख समिति अमसेना विशिष्ट अतिथि , श्रीमति केसरी मोहन साहु सभापति जिला पंचायत रायपुर , श्री मति दुर्गा राय सभापति जिला पंचायत रायपुर, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, रमेश बघेल सरपंच ग्राम पंचायत अमसेना ,उबारन ढीढी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत अमसेना।
इन सभी अतिथियो के द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया और कार्यक्रम में सूरित राजपूत, रामू ध्रुव, दुकालू टंडन, हेमचंद सोनवानी, भुखाऊ साहू, चैतराम साहू, नंदकुमार साहू, गंगाराम सत, राजेंद्र मनाडे, छबि यादव, देवचरण साहू,कमलेश साहू, तोरण सोनवानी, मोहितदास मानिकपुरी,देवप्रसाद भारती,संतराम राजपूत साहित समस्त कृषक गण उपस्थित रहे।