रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते कुछ महीनों में भेंट मुलाकात के जरिए कई विधानसभाओं का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता के घर में बैठकर भोजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इतने विधानसभाओं के दौरे के दौरान कई लोगों के घर भोजन किया, तो अब जब उन्हें मौका मिला उन्हें भोजन कराने का तो उन्होंने ये अवसर जाने नहीं दिया और सभी लोगों को मुख्यमंत्री निवास में भोजन कराया। इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने हर टेबल पर जा-जाकर उनका हाल जाना और खूब चर्चा की।
सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले बिलासपुर संभाग से आए लोगों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा – बिलासपुर संभाग से आए सभी लोगों का मैं मुख्यमंत्री निवास में स्वागत करता हूँ। भेंट-मुलाकात के कार्यक्रम के दौरान सभी विधानसभाओं में गया मैं। वहां एक घर भोजन किया, आपके यहाँ का नमक खाया तो नमक का हक़ अदा करना पड़ेगा, इसलिए सोचा कि आप सभी को मुख्यमंत्री निवास बुला लूं।
आज रथयात्रा है, आप सभी को रथयात्रा की शुभकामनाएं। पूरे छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर रायगढ़, सरगुजा तक रथयात्रा निकलती है। गांव-गांव बड़ी आस्था के साथ रथयात्रा निकालते हैं। आज आषाढ़ का दूसरा दिन है, लेकिन पानी गिरना अब तक शुरू नहीं हुआ है। मैं आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन को गया, तो उनसे प्रार्थना की कि जल्द बारिश कराएं।