रायपुर । छः ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा सचिव डॉ एस.भारतीदासन, संचालक लोक शिक्षण सुनील जैन से मिलकर दुर्ग संभाग के 13 शिक्षकों की बर्खास्तगी को लेकर चर्चा कर बहाल करने का ज्ञापन सौंपा ।प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व दुर्ग संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता ने कहा कि 9 /3/2019 में जारी विज्ञापन(सीधी भर्ती) के अनुसार विभाग से नियमानुसार अनुमति लेकर सम्मलित हुए ।चयन उपरांत तकनीकी त्याग पत्र लेकर विभाग द्वारा छान बीन करने के बाद पदांकन आदेश जारी किया गया। विज्ञापन में निर्धारित अहर्ता के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी यदि स्नातक के साथ डी एड एवम टेट उत्तीर्ण है तो उसे अपात्र नही किया जा सकता। टेट 2017-18 के मार्ग दर्शिका के अनुसार स्नातक और डी एड के अंतिम वर्ष में शामिल परीक्षार्थी सी जी टेट में शामिल हो सकते है। लोक शिक्षण संचनालाय द्वारा जारी शिक्षक भर्ती विज्ञापन के अनुसार कंडिका 8 के बिंदु 7 के अनुसार अभ्यार्थी की शैक्षणिक अहर्ता एवम अन्य प्रमाण पत्र व्यापम द्वारा जारी परीक्षाफल की तिथि 22.11.2019 अथवा उसके पूर्व प्राप्त करना अनिवार्य है।संबंधित बर्खास्त किये शिक्षक सभी अहर्ता को पूर्ण कर रहे उसके बावजूद बर्खास्त करना विधि विरुद्ध है।
बर्खास्त शिक्षकों को शीघ्र बहाल करने का मांग किया गया है।
ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, विनोद गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, धमतरी जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर, रमेश यादव, कोमेश साहू, शेखर प्रसाद साव, डॉ सी एल साहू, वकील मिर्जा, अमित शर्मा, विजय धुर्वे, सुशील साहू, शामिल थे।