रायपुर/भिलाई नगर : छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आम सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे। गृहमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर दुर्ग पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गई है। दुर्ग के आईजी आनंद छाबड़ा ने एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई और आवश्यक निर्देश दिए।
आईजी, एसपी ने संभाली कमान
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के बड़े नेता की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह का कोई व्यवधान न आए, इसके लिए आईजी आनंद छाबड़ा और एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली है। आज से कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल होगी। बल की कमी न हो इसके लिए बाहर से बल बुलाया जा रहा है। पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से निपटा लिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम से पहले पुलिस उनका रूट तय करेगी।
20 विधानसभाओं के 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता होंगे शामिल
22 जून को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में अमित शाह का संभाग स्तरीय सम्मेलन होना है। इसमें दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। दुर्ग जिले से भी बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है। भाजपा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लगभग 50 हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।