भारत-पाकिस्तान जब ये दो नाम एक साथ समाने आते है तो कुछ न कुछ सुनने को जरूर मिलता है। फिर चाहे वो खेल का मैदान हो या कही और। जी हाँ हम बात कर रहे है। सैफ चैंपियनशिप के दौरान हुई भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प की। आपको बता दे सैफ चैंपियनशिप में इस समय भारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीमें आमने-सामने हैं। ये मैच बैंगलोर के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले हाफ तक 2-0 से आगे है। लेकिन फुटबॉल के मैदान पर दंगल देखने को मिला। जब भारतीय कोच इगोर स्टिमिक और पाकिस्तानी प्लेयर्स की आपस में बहस हो गई।
मैच के 45वें मिनट में भारतीय कोच की पाकिस्तानी खिलाड़ी से बहस हो गई। जब मैच में पाकिस्तानी प्लेयर गेंद को थ्रो कर रहा था। तब भारतीय कोच इगोर स्टिमिक ने गेंद पाकिस्तानी प्लेयर से छीन ली। जिसके बाद भारतीय कोच की पाकिस्तानी प्लेयर्स से बहस भी हुई। फिर दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और धक्का मुक्की शुरू हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच में हुए झड़प के बाद भारत के हेड कोच को रेड कार्ड और पाकिस्तान के कोच को येलो कार्ड दिखाया गया। बता दें कि भारत ने फुटबॉल मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हराया। इसी मैच से दोनों टीमों ने SAFF चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज भी किया है।