छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोण्डागांव के प्रयास से कोण्डागांव विधानसभा के विकास की कड़ी में एक और कड़ी जुड़ गई और कोण्डागांव विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न ग्रामो में सड़क निर्माण के लिए छग शासन लोक निर्माण विभाग को 23 करोड़ 46 लाख की स्वीकृति मिल गई जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम चौडंग से चलका मार्ग हेतु 718.03 लाख, ग्राम मलकोट बड़ेपारा से किबई बालेंगा मार्ग हेतु 667.57लाख, ग्राम नेवता से जूनापानी मार्ग हेतु 562.05 लाख, ग्राम बड़े बेन्द्री से शंकर नगर हेतु 395.85 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि मोहन मरकाम चुनाव के समय मलकोट प्रचार के लिए गए थे तब वहां के ग्रामीणों ने मोहन मरकाम से ग्राम मालकोट बड़ेपारा से किबई बालेंगा मार्ग के निर्माण की मांग रखी थी और बताया था कि इस मार्ग के निर्माण से किबई बालेंगा की दूरी मालकोट से मात्र 6 किलोंमीटर रह जायेगी और विशेषकर बारिश के मौसम में इस मार्ग के बनने से इसका लाभ मलकोट सहित आसपास के ग्रामवासियो को मिलेगा क्योकि बारिश के मौसम में किबई बालेंगा जाने के लिए बुनागांव होकर जाना पड़ता है जिसकी दूरी 13 किलोमीटर पड़ती है।मोहन मरकाम ने उनसे वादा किया था कि इस मार्ग को मैं जरूर स्वीकृत करवाऊंगा और साथ ही ये भी कहा था कि यदि स्वीकृत नही करवा पाया तो मैं मालकोट वोट मांगने नही आऊंगा और उनके प्रयासों से इसके के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया। जल्द ही इसका निर्माण भी प्रारम्भ हो जाएगा मालकोट सहित सभी ग्रामो में सड़क निर्माण की स्वीकृति से ग्रामवासियो में उत्साह है। उन्होंने छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम को धन्यवाद ज्ञापित कर आगामी समय मे फिर से कांग्रेस का साथ देने और छग में कांग्रेस सरकार बनाने में सहयोग की बात कही जिससे कोण्डागांव का सतत विकास जारी रहे।