छत्तीसगढ़रायपुर

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सीएम बघेल का सबसे तेज बयान…

रायपुर

पटना में विपक्षी दलों की बैठक से भारतीय जनता पार्टी की धड़कनें बढ़ गई है। इनको (भाजपा) लग रहा है कि इनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसकती जा रही है: पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

आज 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई. इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के सीएम और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक में विपक्षी नेताओं के बीच आपसी भिडंत की खबरें भी सामने आईं. जानकारी के मुताबिक इस दौरान केजरीवाल ने सभी दलों से अध्यादेश का विरोध करने की बात कही तो उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को वो वक्त याद दिलाया जब उन्होंने धारा 370 हटने के समय पर उनका समर्थन नहीं किया था.

इस बैठक के बाद भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. BJP की ओर से स्मृति ईरानी ने कहा कि ये दल अलग-अलग शैली में संवाद करते हैं. इसके अलावा स्मृति ईरानी ने कहा कि ये तमाम दल जब-जब एक साथ आए, तो भ्रष्टाचार और परिवारवाद अपने साथ लाए. लालू यादव ने कहा कि BJP कर्नाटक चुनावों में हनुमान जी के सहारे उतरी थी लेकिन हनुमान जी ने ही उन्हें हरा दिया.

लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हनुमान जी अबकी हमारे साथ हो गए हैं और इस बार महावीर जी उनसे नाराज हो गए. लालू ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी ने भाजपा को गदा मारा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू यादव ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जो को भी पूरी तरह फिट कर देना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button