ख़त्म हुआ मानसून का इंतजार, रायपुर समेत कई जिलों में देर रात से लगातार हो रही बारिश …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का इंतजार अब ख़त्म हो गया है। रायपुर समेत कई जिलों में शनिवार देर रात से ही जमकर बारिश हुई जो आज रविवार सुबह तक जारी रही। इस बारिश से कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं वहीँ कई तालाब भी पानी से लबालब हो गई हैं। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और बताया है कि सुबह 10 बजे से लेकर अगले 3 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने की अति संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण, उत्तरी ओडिशा- पश्चिम बंगाल के तटों से सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ, उत्तरी पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश के मध्य भागों के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से होते हुये, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।