लगातार एक के बाद एक की रेल हादसे:दो ट्रेनों की आपस में हुई भिड़ंत, पटरी से उतरे 12 डिब्बे …
पश्चिम बंगाल। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं लेकिन लगातार एक के बाद एक कई रेल हादसों की ख़बरों ने यात्रियों और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इन सबके बीच एक और रेल हादसा हो गया जहां दो ट्रेनों के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे के बाद 12 डिब्बे बेपटरी हो गए है।
यह हादसा पश्चिम बंगाल में हुआ है। बांकुड़ा के पास ओंडा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब 4 बजे हादसा हुआ है। हादसे में एक मालगाड़ी का चालक घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसा हो गया। अब तक जनहानि की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। इस हादसे के बात कई ट्रेनों का यातायात ठप हो गया है।
जानकारी के मुताबिक़, ओंडा स्टेशन की लूप लाइन पर बिष्णुपुर की ओर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इस दौरान पीछे से बांकुड़ा से विष्णुपुर जा रही एक और मालगाड़ी आ गई और ट्रेन से टकरा गई। मालगाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण इंजन दूसरी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। गनीमत है कि इसकी जगह कोई यात्री ट्रेन नहीं थी वरना एक और बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि बालासोर में भीषण रेल हादसा हुआ था जिसमे तीन ट्रेन आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी वहीँ 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।