रायगढ़, । न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रायगढ़ में तृतीय श्रेणी के एक रिक्त पद (साक्ष्य लेखक) एवं आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर)वेतन पाने वाले कर्मचारियों के 4 रिक्त पद (माली, फर्राश, वाटरमेन, स्वीपर)के पदों पर भर्ती के लिए 7 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
इच्छुक आवेदक पूर्णत: भरे हुए आवेदन पत्र 7 जुलाई शाम 5 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रायगढ़ के कार्यालय में रखे ड्राप बाक्स पर न्यायालीन कार्य दिवस पर डाल सकते है। पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन एवं आवेदन पत्र के प्रारूप की प्रति जिला एवं सत्र न्यायालय, रायगढ़ की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/raigarh से डाउनलोड की जा सकती है। निर्धारित प्रारूप से भिन्न प्रारूप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किए जायेंगे। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परिवार न्यायालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
भृत्य पद की चयन सूची जारी
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ द्वारा जिला निर्वाचन एवं विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों के लिए 5 सहायक ग्रेड-3 पद पर संविदा नियुक्ति हेतु कुल 18 पात्र अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा 27 जून 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र रायगढ़ में आयोजित की जाएगी। इसी तरह भृत्य (कलेक्टर दर) में कुल 6 पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाकर चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है। जिसकी सूचना पत्र एवं चयन सूची जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अथवा कार्यालयीन सूचना पटल पर देखी जा सकती है।