कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से गई मजदुर की जान , पीड़ित परिवार को आप नेता संतोष यदु ने दिलाया 17 लाख का मुआवजा
रायपुर। बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भटभेरा निवासी दौलत यादव का रायपुर उरला क्षेत्र के सन रईस सेंटेक्स प्राईवेट लिमिटेड़ संयंत्र में कार्य के दौरान संयंत्र प्रबंधन की लापरवाही तथा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराने की बजह से खुद मशीन में ऊतर कर काम कर रहे थे, कि ड्रम बनाने वाली मशीन के अंदर दब जाने से मौत हो गई ।
उनके परिजनो ने आप नेता संतोष यदु से मदद माँगा, जिसके बाद यदु ने आप के यूथ प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर को निर्देशित करते हुए घटना स्थल पहुंचने बोला गया जिसके बाद जिला यूथ विंग जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पवार , पदुमान शर्मा , मनीष सारथी , विकास दास मानिकपुरी , ने मोर्चा सम्भालते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने संयंत्र प्रबंधन से माँग किया , लेकिन संयंत्र प्रबंधन मानने तैय्यार नहीं था लगातार दिनभर गहमा गहमी होते रहा अंतत: शाम होते होते माहौल बिगड़ता देख संयंत्र प्रबंधन पिड़ीत परिवार को सत्रह लाख मुआवजा देने तैय्यार हो गए और एक लाख नगद तथा सोलह लाख रूपये का डी डी मृतक के पिता शंभु यादव के नाम बनाकर दिया गया तब जाकर मृतक के पार्थिव शरीर को एम्स से भटभेरा के लिए रवाना किया गया ।
मृतक के परिवार ने आम आदमी पार्टी परिवार का दिल से आभार माना , वहीं अंतिम यात्र में शामिल होकर प्रदेश सह सचिव संतोष यदु , पंजाब सरकार के चेयरमैन हरनेक सिंग सिख्खु , युवा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर सिंह डहरिया , सरदार खालसा , एवं प्रमुख पदाधिकारीयो ने मृतक के गाँव भटभेरा पहुंचकर मृतक दौलत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के हर सुख दुख में मदद करने की बात कही।