रायपुर । 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल का नोटिस दे दिया है। चीफ सिकरेट्री को भेजे नोटिस में 5 मांगों को लेकर ये नोटिस जारी किया गया है। दो चरण के हड़ताल का नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा से संबद्ध संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ,छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, शिक्षक संगठन/एसोसिएशन एवं प्रदेश के अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रांत अध्यक्षों ने आज इंद्रावती भवन में मैराथन बैठक में रायशुमारी के बाद चरणबद्ध हड़ताल करने का बिगुल फूँक दिया है।
फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, महासंघ के संयोजक कमल वर्मा, मंत्रालय संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत एवम् मोर्चा के प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि प्रदेश भर के शासकीय सेवक पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 7 जुलाई 2023 को प्रांतव्यापी बंद कर जिला,ब्लॉक/तहसील में सामूहिक अवकाश लेकर धरना,प्रदर्शन एवम् रैली निकालकर एवम् 1 अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।