ऑटो के पेट्रोल टंकी के पास छिपा था अजगर, देखकर लोगों के होश उड़े, वाइल्ड लाइफ टीम ने की रेस्क्यू…
जिले में कुछ दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगातार सांप निकलने की जानकारी सामने आ रहीं हैं, ऐसा ही ताजा मामला बीती रात सुनालिया पूल के पास देखने को मिला। पानी टंकी के पास बस्ती में खड़ी ऑटो में एकाएक अजगर पेट्रोल टंकी के पास घूस गया। तभी किसी की नज़र उस पर पड़ी । देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अजगर को निकालने का भरपूर प्रयास किया गया।
जिसके बाद इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया। जिसके फौरन बाद सारथी ने अपने टीम के सदस्य देवाशीष और राजू को मौके पर भेजा। जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। अजगर पेट्रोल टंकी के पास इस तरह से जकड़ कर बैठ गया था कि उसे निकाल ही नहीं पा रहे थे। फिर क़रीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद अजगर को ऑटो से बाहर निकाला गया। फिर उसे सुरक्षित बोरे में रखा गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली और जितेन्द्र सारथी के टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।