छत्तीसगढ़रायपुर

शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ की प्रदेश अध्यक्ष सोनू सूद के नाम पर हुई ठगी का शिकार

रायपुर  अनुकंपा नियुक्ति मांग रही शिक्षाकर्मियों की विधवाएं आज ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गयी। सोनू सूद से मदद के नाम पर प्रदर्शनकारी महिलाएं ठगी का शिकार हुई है। अब इस मामले में रायपुर में साइबर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कराया है। जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आये फिल्म एक्टर सोनू सूद के नाम पर साइबर ठगों ने वारदात किया है।

इस तरह से हुई ठगी का शिकार

दरअसल अनुकंपा पीड़ित संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे करीब 10 महीने से राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर रही है। धरनास्थल पर वो लगातार अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अनुकंपा नियुक्ति के लिए आकर्षित कर रही है। इसी दौरान तीन दिन पहले माधुरी मृगे ने फिल्मी स्टार सोनू सूद को ट्वीट कर उनसे मदद मांगी थी। सोनू सूद को ट्वीट करने करने कुछ देर बाद एक नंबर माधुरी मृगे के नंबर भेजा गया और सोनू सूद से संपर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करने को कहा गया। तीन दिन पहले जब माधुरी मृगे ने उस नंबर पर कॉल किया तो किसी ने नहीं उठाया, बाद में उसी नंबर से कॉल बैक आया। जिसमें कहा गया कि वो सोनू सूद है, वो उनकी मदद करेंगे। आंदोलन के बारे में थोड़ी पूछताछ के बाद फोन काट दिया गया। उसके बाद जब कोई रिएक्शन नहीं आया तो माधुरी मृगे ने आज दोबारा से उस नंबर पर फोन किया।

30 हजार मांगा, तो बोले 50 हजार देंगे

माधुरी मृगे से साइबर ठग ने खुद को सोनू सूद बताते हुए पूछा कि आपलोगों की किस तरह की मदद चाहिये। तो जवाब में माधुरी मृगे ने अपनी पूरी कहानी बतायी, सुनने के बाद ठग ने कहा कि ठीक है वो उनकी मदद करेंगे। पहले माधुरी मृगे ने कहा कि अगर अभी 30 हजार मिल जायेंगे तो उनका टेंट सब का काम हो जायेगा, जिसके बाद ठग ने कहा कि 30 हजार ही बस…ज्यादा नहीं चाहिये क्या। जिसके बाद माधुरी मृगे ने कहा कि अगर 50 हजार तक मिल जायेगा, तो बहुत मदद हो जायेगी।

एप करवाया डाउनलोड, दो बार में 50 हजार पार

जिसके बाद शातिर ने कहा कि वो एक एप डाउनलोड करे। पहले माधुरी मृगे ने अपने दूसरे साथी के नंबर पर एप डाउनलोड कराया, लेकिन उस एकाउंट में पैसे नहीं थे। जिसके बाद शातिर ठग ने ये कहकर माधुरी मृगे के नंबर पर एप डाउनलोड कराया कि जिसके अकाउंट में मदद चाहिये, उसे ही डाउनलोड करना होगा। जैसे ही एप डाउनलोड हुआ, दो बार में 25-25 हजार करके 50 हजार रुपये एकाउंट से कट गये।

फोन किया, तो बोला 12 बजे के लौटाऊंगा

इधर एकाउंट से पैसा कटने के बाद पीड़ित महिला ने दोबारा से उस नंबर पर कॉल किया तो शातिर ने कहा कि वो पैसा कहीं नहीं गया है, 12 बजे के बाद पैसा वापस कर देंगे, अभी तुरंत उसे लौटाना संभव नहीं है। इस मामले में माधुरी मृगे ने पहले पुरानी बस्ती में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद उसे साइबर थाना भेजा गया। साइबर सेल में शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button