दुर्ग । अब मानसून का बहाना बना लीजिये ! या फिर भ्रष्टाचार का आरोप लगा लीजिये, लेकिन दुर्ग से जो तबाही का मंजर सामने आया है, वो काफी हैरान करने वाला है। दरअसल शिवनाथ नदी के संगिनी घाट में बन रहा पुल भरभराकर गिर पड़ा। पुल का स्ट्रक्चर के ढहने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण काफी दिनों से चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग सगनी घाट पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान निर्माण के दौरान लगाया गया स्ट्रक्चर अचानक से भर भराकर गिर गया। जानकारी के मुताबिक लबें समय से यहां काम चल रहा था। जिस तरह से पुल गिरा, उसमें निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं। जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण प्राइवेट एजेंसी करा रही थी।