कवर्धा: राज्य शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रम पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि श्रम पदाधिकारी शोएब कॉजी के खिलाफ राज्य सरकार की योजनाओं में लेनदेन और गड़बड़ी को लेकर शिकायत मिली थी। कलेक्टर के प्रतिवेदन पर राज्य शासन के श्रम विभाग के अवर सचिव राकेश साहू ने उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित करने के भी आदेश जारी किए हैं।
इस वजह से हुई कार्रवाई
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार शोएब कॉजी, श्रम पदाधिकारी, कार्यालय श्रम पदाधिकारी जिला कबीरधाम के संबंध में कार्यालय कलेक्टर जिला कबीरधाम से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार ठेकेदारों को प्रतिभूति राशि वापस नहीं करने, लाइसेंस नवीनीकरण नहीं किए जाने एवं शासन की योजनाओं में अनुचित तरीके से लेन-देन किए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को दोषी पाया गया।