रायपुर
यह कोई प्रकरण ही नहीं है। सभी लोग मिलकर आराम से चुनाव लड़ेंगे: टी.एस. सिंह देव और भूपेश बघेल के बीच संघर्ष की खबरों पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक के बाद कुमारी सेलजा ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई। जिसमें सीनियर लीडर्स को छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में बताया और आगामी रणनीति को विस्तार से साझा किया। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सगंठन से लेकर सरकार की तैयारियों की समीक्षा की गई। यहां सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी। कुमारी सेलजा ने कहा, संगठन की ओर से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पार्टी की पूरी रूपरेखा और आगामी रणनीति को बैठक में वरिष्ठ नेताओं को बताया गया साथ ही मंत्रियों और नेताओं ने सरकार के साथ अपने कामकाज की रिपोर्ट बैठक में रखी। सचिवों ने भी अपने काम की जानकारी दी।
कुमारी सेलजा ने कहा, जब सरकार बनती है, तब उम्मीदें सरकार से ही ज्यादा होती है। पार्टी कार्यकर्ता भी सरकार से ही उम्मीद लगाते हैं। जो उम्मीदें थी उस पर हमने काम किया है। उन्होंने बताया, कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां ,शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन, बीजेपी की नकारात्मक सोच और कांग्रेस की लोगों को जोड़ने की विचारधारा लेकर जनता के पास जा रहे हैं। पिछली बार हमने मिलकर चुनाव लड़ा इस बार भी लड़ेंगे। इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मार्गदर्शन दिया और कहा कि हमारा संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है। बीजेपी के पास धार्मिक बातों से लोगों को बरगलाने के अलावा कुछ नहीं है। राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रुप से सभी नेताओें को गाइड किया। उन्होंने कहा, समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है। बीजेपी के ट्रैप में नहीं फंसना है। क्योंकि उनका ट्रैप शॉर्ट टर्म है और कांग्रेस की विचारधारा इन सबसे से उपर है। सभी नेताओं को निर्देश दिया गया कि सामाजिक और भौगोलिक रूप से जिसका जहां प्रतिनिधित्व है वे वहां काम करेंगे।