तिल्दा / रवि तिवारी। विधानसभा धरसीवा के मंडल खरोरा से शक्ति केंद्र पचरी व कुम्हारी में बुधवार को बैठक हुई ,जिसमे भारतीय जनता पार्टी से बैठक शक्ति केंद्र के प्रभारी व जोन क्रमांक 4 प्रभारी नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी के द्वारा बैठक लिया गया ,जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य महेश नायक, सोहन धीवर, पचरी के सरपंच अभिषेक वर्मा, पारस नायक, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष सहप्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक संतोष वर्मा, शक्ति केंद्र प्रभारी अशोक वर्मा ,मोहर दास पाटिल, बलदाऊ वर्मा, पंचराम यादव पार्षद खरोरा एवं बूथ अध्यक्षों की उक्त बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
बैठक में महासंपर्क अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई एवं कार्यक्रम से संबंधित सामग्री वितरण किया गया।बैठक में शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक एवं सहसंयोजकों को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए कार्य किए हैं। उसे महासंपर्क अभियान के तहत बूथ स्तर तक हर घर जाकर लोगों को बताना है तथा पन्ना संचालक की नियुक्ति करना है।
यह महा संपर्क अभियान 23 जून से 30 जून तक चलना है मोदी जी के वक्तव्य ने स्पष्ट है की बीजेपी की मुख्य शक्ति उसकी कार्यकर्ता का पार्टी और देश के प्रति निश्वार्थ भाव से कार्य करना है जिसे आगामी चुनाव को देखते हुवे अपने कार्य में लग जाने को कहा गया, इस अभियान में पार्टी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है सभी को आम जनता के घर-घर जाकर संपर्क करना है एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना है उक्त बाते बीजेपी संगठन के सशक्त एवं सक्रिय योद्धा अनिल सोनी जी द्वारा कर्यक्रताओ को समर्पित की गयी जिससे युवा कार्यकर्ताओ मे जोश और स्फूर्ति का कार्य कुया तथा सभी कार्यकर्ताओ द्वारा अपने बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी और संयोजक गण उपस्थित रहे।