
रायपुर । प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने रायपुर आ सकते हैं। प्रोग्राम की डिटेल तो अभी नहीं आयी है, लेकिन जानकारी मिल रही है कि 7 जुलाई को पीएम मोदी रायपुर आ सकते हैं। बीजेपी ने संभावित तारीख को ही तय मानकर तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव की सरगर्मियों के बीच अगर मोदी का दौरान छत्तीसगढ़ में तय होता है, तो बीजेपी के लिए ये बूस्टर होगा।
जानकारी के मुताबिक मोदी की एक आम सभा होगी , वहीं वो अलग-अलग वर्गों के साथ चर्चा भी करेगी। पिछले दिनों मध्यप्रदेश में उन्होंने एक बड़ा कार्यक्रम किया था, जिसमें देशभर के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए थे। पीएम मोदी ने इस दौरान अलग-अलग राज्यों के बूथ इंचार्ज से बातचीत भी की थी।