
आरंग। आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम भलेरा के पूर्व माध्यमिक शाला एवम प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया।नवप्रवेशी बच्चो का तिलक लगा कर सम्मान किया गया।
उक्त अवसर में गांव के गणमान्य नागरिक एवं सरपंच मीना साहू,चंद्रकुमार साहू,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष टीकम साहू, m/s दामिनी साहू, p/s बिसहत साहू, भुलाऊ राम,भुनेश साहू,उपसरपंच तुलाराम, मनोहर, कुंजलाल, सीताराम, समन्वयक दिनेश चक्रधारी, शाला शिक्षक भीखामा साहू, संजय यदू, मंजू साहू,कीर्ति सोनवानी, रूपा साहू,भुनेश्वरी, हेमिन साहू, दिनेश्वरी, रोशनी साहू आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।