सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी ने की आत्महत्या, लकड़ी काटने वाले वाली मशीन से किया सुसाइड …
पाकिस्तान। 28 वर्षीय मशहूर स्नूकर खिलाडी (Snooker Player) माजिद अली (Majid Ali)ने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या कर ली। माजिद अली ने अपने देश के लिए एशियन अंडर-21 टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था। बताया जा रहा है कि माजिद लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे और आखिरकार यह उनकी आत्महत्या का कारण बना।
मिली जानकारी के मुताबिक, खिलाड़ी ने पाकिस्तानी पंजाब के फैसलाबाद के नजदीक अपने होम टाउन समुंदरी में आत्महत्या की है। माजिद कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान को रिप्रजेंट कर चुके थे। वे पाकिस्तानी स्नूकर खिलाड़ियों में टॉप रैंक पर थे। आत्महत्या करने के लिए उन्होंने लकड़ी काटने वाली मशीन का उपयोग किया था।
बता दें कि पिछले महीने ही पाकिस्तान के दो बार के नेशनल चैंपियन रहे 38 वर्षीय मोहम्मद बिलाल की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई थी।