नई दिल्ली : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए नए नियम तैयार किए गए हैं।
राशन कार्ड इस्तेमाल किए जाने की सूरत में 3 महीने के बाद राशन कार्ड स्वयं ही बंद हो जाएगा। ऐसा उस स्थिति में उपभोक्ताओं को दोबारा से राशन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। ऐसे में यदि उपभोक्ता द्वारा 3 महीने में राशन कार्ड से राशन नहीं लिया गया है तो कार्ड ब्लॉक हो जाएंगे। 3 महीने तक राशन नलिनी पर यह कार्ड अपने आप साइलेंट मोड पर चला जाता है और बंद हो जाता है। ऐसे में इसे चालू कराने के लिए प्रार्थना पत्र देना होता है।
मामले में हिमाचल के जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक शिवराम राही ने कहा कि उपभोक्ता डिपो से डिजिटल राशन कार्ड की पीओएस मशीन में स्क्रैप अवश्य करवा लें ताकि भविष्य में राशन कार्ड धारक उपभोक्ता को राशन प्राप्त करने में कठिनाई न हो अन्यथा 3 महीने के बाद स्वयं ही कार्ड बंद कर दिया जाएगा और दोबारा से इसके लिए अप्लाई करना होगा।