झाड़ू लगाते-लगाते बहू के कमरे में पहुंची सास, अंदर का नजारा देख उड़े होश

गया। बिहार से एक अनोखा मामला सामने आया है। जब सास झाड़ू लगाते-लगाते बहू के कमरे में पहुंची। कमरे का नजारा देख सास की होश उड़ गए। गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के सेवतर गांव में अपनी ससुराल में रहने वाली महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली।
महिला के दो बच्चे हैं। उसके ससुराल वालों ने उसकी शादी उसके उसी प्रेमी से करा दी। इस दौरान ससुरालियों ने महिला के मायको वालों को भी बुलाया। सभी की मौजूदगी में दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई।
दरअसल, महिला की सास घर के आंगन में झाड़ू लगाते हुए अपनी बहू के कमरे तक पहुंच गई। इस दौरान सास ने देखा कि बहू के कमरे में कोई अनजान युवक भी सो रहा है। यह देख महिला की सास ने शोर करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर घर के लोग तुरंत मौके पर आ गए। इसके बाद युवक की नींद खुल गई और वह उठकर बैठ गया।
वहीं महिला की सास व अन्य लोगों ने महिला से पूछताछ की। इस पर महिला ने बताया कि युवक उसका प्रेमी है। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद महिला के ससुरालीजनों ने फैसला किया कि महिला की शादी उसके प्रेमी से ही करा देंगे। महिला के ससुरालीजनों ने बहू के मायकेवालों को बुलाया और बहू के प्रेमी के परिजनों को भी बुला लिया।
इसके बाद गांव के मंदिर में ले जाकर सभी की मौजूदगी में महिला और उसके प्रेमी की शादी करवा दी। इस शादी की खबर पूरे गांव में फैल गई। गांव के मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई। सभी के सामने मंदिर में प्रेमी ने दो बच्चों की मां अपनी प्रेमिकी की मांग में सिंदूर भरा।