नेशनल/इंटरनेशनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक, संविदा और अनियमित कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी!

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले यानी 6 जुलाई को भूपेश कैबिनेट की बैठक होने वाली है। कैबिनेट की इस बैठक में कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए प्रदेश सरकार नियमितिकरण के प्रस्ताव को मंजूर कर सकती हैं।
नियमितिकरण के मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, फिलहाल सभी विभागों की जानकारी मंगाई है। सभी से चर्चा के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे।