
आरंग। विकासखंड आरंग के अंतर्गत ग्राम भलेरा में 700 शिव भक्तों को निशुल्क शिव प्रसादी रुद्राक्ष का वितरण किया गया। शिव प्रसादी वितरण के प्रमुख राजकुमार दीपक ने बताया कि ग्राम भलेरा के समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से शीतला माता, सतबहनियां, ठाकुर देव,सियार दाई, जराही, राधा कृष्ण, सहारा देव,शनि देव,शिव मंदिर में गांव के राजेश साहू,विष्णु साहू, संजू साहू, खेमलाल,अल्कू तारक,चमन साहू,गोपी यादव, सनत साहू, अश्वनी साहू,नंदकिशोर तारक,पप्पू यादव, राजेश्वर धीवर ने पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के पश्चात शीतला मंदिर स्थित शिव मंदिर में ग्रामीण जनों द्वारा पूजा अर्चना अभिषेक किया गया, जिसमें महामृत्युंजय मंत्र नमः शिवाय का जाप 1 घंटे तक किया गया शिव पंचाक्षर स्त्रोत अंबे जी की आरती शिवजी की आरती कर जन कल्याण के लिए रुद्राक्ष का वितरण निशुल्क किया गया।