आरंगछत्तीसगढ़रायपुर

असौंदा में महिलाओं ‌ने सम्हाला शराब विरोधी मोर्चा , बुडेनी के तर्ज पर रैली निकालकर रहे चौकसी 

रायपुर । अवैध शराब बिक्री से त्रस्त ग्राम असौंदा के ग्रामीणों की बीते रविवार को आयोजित बैठक में ग्रामीणों की एकजुटता व नजदीकी ग्रामों के समर्थन से उत्साहित महिलाओं ने ग्राम में शराब विरोधी मोर्चा सम्हाल लिया है । रविवार शाम से ही वे ग्राम के गली – कूचों में भ्रमण कर कोचियो को समझाईश देने के साथ – साथ बुड़ेनी के महिलाओं के तर्ज पर चौकसी कर रहे हैं । फिलहाल ग्राम में अघोषित भट्ठी का माहौल तो बंद हो चला है पर कतिपय कोचियो द्वारा अब भी चोरी छिपे शराब बेचने की शिकायत है जिस पर ग्रामीणों की नजर है । असौंदा के ग्रामीणों ने आसपास के ग्रामों के पियक्कड़ों को असौंदा का रुख न करने की सलाह दी है ।

ज्ञातव्य हो कि ग्राम असौंदा में सक्रिय 8 – 10 कोचियो ने ग्राम में अघोषित भट्ठी का माहौल बना रखा था । इसकी वजह से न केवल असौंदा के आम ग्रामीण वरन् असौंदा के सड़क मार्ग से गुजरने वाले आसपास के ग्रामों के ग्रामीण भी हलाकान थे । प्रभावित आसपास के ग्रामों के ग्राम प्रमुखों व असौंदा के ग्रामीणों व खासकर महिलाओं के आग्रह पर बीते रविवार को पंचायत द्वारा शराब विरोधी मोर्चा खोलने बैठक आहूत की गयी थी । बैठक में ग्रामीणों की एकजुटता व सक्रिय सहयोग के आश्वासन से उत्साहित महिलाओं ने बैठक के तुरंत बाद ही ग्राम प्रमुखों व आमंत्रित आसपास के ग्रामों के ग्राम प्रमुखों के साथ ग्राम के गली कूचों से घूम शराब कोचियो को शराब बेचने से तौबा कर लेने की नसीहत दी थी । इसके बाद से वे रोजाना रैली निकाल चौकसी भी कर रही हैं । इसका असर भी देखने को मिल रहा है । ग्राम में चलने वाले अघोषित भट्ठी का‌ माहौल ग्रामीणों की एकजुटता को देखते हुये फिलहाल बंद दिख रहा है लेकिन ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब भी 1 – 2 शराब कोचिये गुपचुप तरीके से शराब बेचने से बाज नहीं आये हैं । वे अपने खास ग्राहकों सहित बाहरी ग्रामों से आने वाले पियक्कड़ों को गुपचुप तरीके से शराब मुहैय्या करा रहे हैं जिस पर ग्रामीणों की नजर है । इधर 2 – 3 दिनों के प्रयास व ग्रामवासियों से मिल रहे व्यापक सक्रिय जनसमर्थन व इसकी वजह से ग्राम में व्याप्त हो रहे शांति से आल्हादित महिलाये इस अभियान में और कसावट लाने की तैय्यारी कर रही हैं  सरपंच राजेश साहू , पूर्व सरपंचद्वय जितेन्द्र चंद्राकर व राजू टंडन सहित ग्राम प्रमुखों व महिलाओं ने बाहरी ग्रामों से आने वाले पियक्कड़ों को असौंदा की ओर रुख न करने की नसीहत देते हुये अवहेलना करने पर ग्रामीण आक्रोश का सामना करने व इसके लिये ग्राम प्रमुखों के जिम्मेदार न होने के प्रति आगाह किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button