बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव संतोष यदु ने जानकारी देते हुए बताया की बलौदाबाजार जिले के तिनों विधानसभाओं से सैंकड़ो बसो तथा अन्य साधनो से हजारो आप कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव संतोष यदु व जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग के नेतृत्व में बिलासपुर के साईंस कालेज मैंदान पहुंचे जहाँ पर आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान की महारैली में शामिल हुए जहाँपर लाखो की संख्या में आप कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में कुछ महिने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज करते हुए पुरे 90 विधानसभा सिटो पर चुनाव लड़ने का एलान करते हुए आम आदमी की सरकार बनाने की बात करते हुए बताया की छत्तीसगढ़ को कांग्रेस व भाजपा ने भ्रष्टाचार व घोटालो का गढ़ बनाकर रख दिया हैं आम जनता त्रस्त हैं वहीं जनता ने अब आम आदमी पार्टी को एक मौका देने का मन बना लिया हैं । वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान भी जमकर बरसे और दिल्ली , पंजाब में जिसप्रकार से आप की सरकार जनता के लिए काम कर रही हैं छत्तीसगढ़ में भी आप की सरकार लाना हैं तभी छत्तीसगढ़ का विकाश होने की बात करते हुए केन्द्र की बीजेपी तथा राज्य की कांग्रेस सरकार को जमकर कोषा । मंच को आप सांसद तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंड़ी ने भी संबोधित किया । पुरे प्रदेश भर से आए लाखो कार्यकर्ताओं को देख बलौदाबाजार जिले के कार्यकर्ताओं में भारी जोश हैं वहीं भाजपा कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ हैं आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पार्टी के रूप में तिसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हैं इसबार का विधानसभा चुनाव बहुत ही अहम होगा यह राजनितिक जानकार मान रहे हैं । महारैली में शामिल होने बलौदाबाजार जिले से प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष यदु समेत जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग , आप नेता मनहरन साहु , जिला सचिव श्यामाचरण साहु , भीखम यदु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , युवा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया , महिला जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहु , जिला मिड़ीया प्रभारी रामेश्वर जांगड़े , कमल महान , ओबीसी विंग जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा , एससी विंग जिलाध्यक्ष सागर रात्रे , राजेश ध्रतलहरे , मनोज यदु , रामसिंग सोनवानी , रोहित देवाँगन , बद्री प्रसाद वर्मा , मेलन यादव , लोकेश्वरी चौहान , खिलेन्द्र सेन , प्रकाश पाल , रामनारायन निषाद , दिपक वर्मा , विशाल महिलांगे , संतोष नवरंगे , जागेश्वरी मानिकपुरी , गीता यादव , धिरज यादव , चरण डहरिया , केजराम बंजारे , चैनदास , मनीष बार्ले , भुपेन्द्र वर्मा , सचिल डहरिया , गिरजा यादव , कुंति कुंभकार , द्रोपति मानिकपुरी , टापलाल ध्रुव , देवनाथ निषाद , मार्कंडेय साहु , उकेश देवदास , हरिओम विश्वाकर्मा , जितेन्द्र यादव , सांतनु यादव , एवं हजारो कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close