अभनपुर। अभनपुर विकासखंड के मोखेतरा गांव में अनोखी शादी देखने को मिला, जहां छत्तीसगढ़ी रीति-रिवाजों से और छत्तीसगढ़ी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवक दुर्गेश साहू जो अभी रिम्स हॉस्पिटल में डॉक्टर है।
उन्होंने इंदू साहू के साथ छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर शादी रचाई जिसमें पूरा साज सजावट टूकना सुपा झेझरी एवं नागर बैला गाड़ी इन सब चीजों का उपयोग किया गया था। पकवान ठेठरी, खुर्मी, अरसा , बड़ा यह सब पकवान भी बना हुआ था, उक्त सजावट एवम पकवान को जिसमें भी देखा या सुना वह प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं, हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक मैसेज है कि हमें अपने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को बढ़ावा देना चाहिए अपने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा के साथ ही शादी रचा कर उन्होंने प्रदेश के युवाओं को एक मैसेज पहुंचाई। दूल्हा दुल्हन को देखकर गांव में भी हर्ष और उल्लास का माहौल था सभी काफी प्रसन्न हुए हैं कि उन्हें एक नया अंदाज में शादी देखने को मिला है।